ट्रेनें चली तो बढ़ाना पड़ जाएगा लॉकडाउन : मुख्‍यमंत्री

ट्रेनें चली तो बढ़ाना पड़ जाएगा लॉकडाउन : मुख्‍यमंत्री

मुंबई,  देश में कोरोना के प्रभाव के कारण जीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। महाराष्ट्र में इसका सबसे  ज्‍यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन की वजह से यहां काम करने वाले मजदूरों का बुरा हाल है, ऐसे हालात में मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मजदूरों को वापस भेजने के लिए सरकार रास्‍ता तलाश रही है, उन्‍होंने स्‍पष्‍ट कहा कि ट्रेनों की आवाजाही किसी भी सूरत में नहीं होगी, अगर ऐसा हुआ तो लॉकडाउन और बढ़ाना पड़ जाएगा। लेकिन मजदूरों को उनके घर भेजने का कोई न कोई रास्‍ता सरकार निकालेगी। इस बारे में केंद्र सरकार से भी बातचीत हुयी है। 

 मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, आज अक्षय तृतीया है लेकिन कोई उत्‍सव नहीं है, मैं इसके लिये आप सबका आभारी हूं। मैं अपील करना चाहता हूं कि रमजान है लेकिन प्रार्थना करने घरों से बाहर न जायें। हर कोई पूछ रहा है भगवान कहां हैं, ईश्वर उन सभी में है जो इन कठिन समय में हमारी सेवा कर रहे हैं – चाहे वो पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी और अन्य लोग।  

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमारे पास 80% रोगी हैं जो स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) हैं और 20% ऐसे हैं जिनके हल्के गंभीर या बेहद गंभीर लक्षण हैं। हमें देखना होगा की उनको कैसे बचाया जाये। जो लोग इस बीमारी को छिपा रहे हैं मेरा उनसे निवेदन है की वो जाये और परीक्षण करवायें। 

मुख्‍यमंत्री ने कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि जिन दो पुलिसकर्मियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। सरकार की नीति के अनुसार उनके परिवारों को हरसंभव मदद दी जायेगी। 


SHOUT

Shout is a network for quality journalism with a twist. It’s quick, controversial, freaky, fresh and sharp.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments System

Facebook