अगले 3 महीने में 30 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगले 3 महीने में 30 दिन बंद रहेंगे बैंक

 अगर आपने अगले महीने बैंक से जुड़े काम कराने की प्लानिंग कर रखी है तो जरा ध्यान दें। अगले तीन महीने यानि की जून, जुलाई और अगस्त में  काफी दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, 3 महीने में रक्षाबंधन, जन्मअष्टमी, बकरा ईद जैसे अवकाश शामिल हैं। इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इन तारीखों के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है जिससे आप समय से पहले ही अपना काम पूरा कर लें।

देखें पूरी लिस्ट –
जून –  7, 13, 14, 17, 23, 24 और 31 जून को शनिवार और रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 18 जून गुरु हरगोबिंद जी जयंती कई राज्यों में अवकाश रहेगा।

जुलाई –  5, 11, 12, 19, 25 और 26 जुलाई को शनिवार और रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही 31 जुलाई को बकरा ईद गजेटेड हॉलिडे रहेगा।

अगस्त – 2, 8, 9, 16, 22, 23, 29 और 30 अगस्त को शनिवार और रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी। अगस्त में 03 अगस्त को रक्षाबंधन की वजह से छुट्टी है, 11 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी स्थानीय छुट्टी, 12 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी गजटेड छुट्टी है, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का अवकाश, 21 अगस्त तीज (हरितालिका) स्थानीय छुट्टी रहेगी, 22 अगस्त गणेश चतुर्थी स्थानीय अवकाश रहेगा, 30 अगस्त मुहर्रम गजटेड छुट्टी है, 31 अगस्त ओणम का स्थानीय अवकाश रहेगा। 


SHOUT

Shout is a network for quality journalism with a twist. It’s quick, controversial, freaky, fresh and sharp.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments System

Facebook