खडकी : पुणे शहर में आए दिन कोरोना के मरिजो में वृध्दी हो रही है। इसी के साथ खडकी परिसर में भी कोरोनाके मरिज पाए जा रहे है। आज फीर परीक्षण किए गए 4 नमूनों में से एक कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी खडकी कॅन्टोन्मेंट बोर्ड की ओर से की गई है। यह व्यक्ति दरगाह वसाहत का निवासी है। जिसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप की बीमारी है। उनकी उम्र लगभग 67 वर्ष है और उसे खडकी कॅन्टोन्मेंट बोर्ड के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसे कोविद वार्ड में भर्ती कराया गया है। इस 67 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ती के संपर्क में आनेवाले 10 लोगो के नमूने टेस्ट के लिए दिए गए है जिनका परिणाम आना अभी बाकी है।
इसी प्रकार खडकी कॅन्टोन्मेंट बोर्ड के अस्पताल के कोविद वार्ड में काम कर रहे 7 अस्पताल के कर्मचारियों के नमूने भी टेस्ट के लिए भेजे गए है। जिका रिजल्ट कल आएगा ।
बताया जा रहा है की, बढती संख्या को देखते हुए दर्गा वसाहत परिसर के सभी दुकाने 14 दिन बंद रखे जा सकते है। खडकी कॅन्टोन्मेंट बोर्ड की ओर से खडकी वासियों से घरममें ही रहने का आवाहन किया है।
इसी प्रकार खडकी कॅन्टोन्मेंट बोर्ड के अस्पताल के कोविद वार्ड में काम कर रहे 7 अस्पताल के कर्मचारियों के नमूने भी टेस्ट के लिए भेजे गए है। जिका रिजल्ट कल आएगा ।
बताया जा रहा है की, बढती संख्या को देखते हुए दर्गा वसाहत परिसर के सभी दुकाने 14 दिन बंद रखे जा सकते है। खडकी कॅन्टोन्मेंट बोर्ड की ओर से खडकी वासियों से घरममें ही रहने का आवाहन किया है।
Tags:
Pune